Pharmaceutical Stock Up After Getting Green Flag for Selling Medicine Approval.


Biocon Ltd एक भारतीय बायोफार्मास्युटिकल कंपनी है, जिसकी स्थापना 1978 में किरण मजूमदार शॉ ने की थी। कंपनी का मुख्यालय बेंगलुरु, कर्नाटक में है। कंपनी बायोलॉजिकल मेडिसिन, जेनेरिक मेडिसिन और रिसर्च का कारोबार करती है। बायोकॉन ऐसी दवाइयां बना रही है, जिनका इस्तेमाल कैंसर, डायबिटीज, ऑटोइम्यून डिजीज और गंभीर संक्रमण जैसी बीमारियों के इलाज में होता है। बायोकॉन के भारत और मलेशिया में आधुनिक उत्पादन प्लांट हैं, जहां बायोलॉजिक्स, इंसुलिन और मोनोक्लोनल एंटीबॉडी दवाएं बनाई जाती हैं। कंपनी की एक सहायक इकाई सिंजेन इंटरनेशनल है, जिसने रिसर्च और डेवलपमेंट के क्षेत्र में अपनी पैठ जमा ली है। इसके अलावा बायोकॉन ने वियाट्रिस जैसी वैश्विक कंपनियों के साथ साझेदारी करके कई बायोलॉजिक्स और इंसुलिन उत्पाद बनाए हैं। 

हाल ही में बायोकॉन कंपनी को दो बड़ी सफलताएं मिली हैं। पहली- यूरोपियन सरकार (यूरोपियन कमीशन) ने बायोकॉन की हड्डियों से जुड़ी दवा डेनोसुमैब के बायोसिमिलर वर्जन की बिक्री को मंजूरी दे दी है। इससे बायोकॉन अब यूरोप में ऑस्टियोपोरोसिस (कमजोर हड्डियां) जैसी बीमारियों के इलाज के लिए अपनी सस्ती दवाएं बेच सकेगी।

दूसरा - कनाडा सरकार ने भी बायोकॉन की Yesafili™ नाम की दवा को हरी झंडी दे दी है, जो आंखों की बीमारियों के लिए दी जाती है। इसका ग्लोबल लॉन्च 4 जुलाई 2025 को कनाडा में हुआ। इसके अलावा बायोकॉन ने ₹4,500 करोड़ का फंड जुटाने का भी प्लान बनाया है ताकि रिसर्च में ज्यादा पैसा लगाया जा सके। दो बड़े ऑर्डर मिलते ही बायोकॉन के शेयरों में उछाल देखने को मिला है। हालांकि Amgen नाम की एक अमेरिकी कंपनी ने बायोकॉन के खिलाफ केस कर दिया है, क्योंकि बायोकॉन की नई दवा Denosumab उन दवाओं की कॉपी है, जिन्हें Amgen पहले बेचा करती थी।


Technical View 

शेयर अभी ₹380 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और अप्रैल 2025 से जुलाई तक करीब 27% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। ₹300 का सपोर्ट लेकर यह रैली शुरू हुई थी और अगला Major Resistance ₹400 पर दिखाई दे रहा है मतलब अभी 20 पॉइंट तक का टारगेट बाकी है। ध्यान देने वाली यह बात है की स्टॉक में 27 जून से लगातार 6 Green Candle बनाई है तो थोड़ा पुलबैक आने की संभावना ज्यादा लग रही है हो सकता है कि एक Profit Booking देखने को मिले। Monthly Time frame मे प्राइस मे Double Bottom Pattern बना है जो की एक Bullish सिग्नल है नीचे दोनों Images में आप देख सकते हैं।

                 Daily Timeframe View 

                      Monthly Chart view


Fundamental Highlights 

बात करें अगर मार्केट कैप की तो वह ₹50,811 करोड़ है, जो इसे मिड-टू-लार्ज कैप कैटेगरी में रखता है। अभी शेयर का प्राइस ₹380 पर ट्रेड कर रहा है,जबकि शेयर की Price To book Value 2.11 है, जो थोड़ा ऊपर है अगर PB 1 या 1 से कम हो तो ज्यादा अच्छा होता है। कंपनी का P/E Ratio 52.8 है, वहीं इंडस्ट्री का P/E 34.3 है, मतलब यहां भी महंगे वैल्यूएशन पर धंधा हो रहा है।

ROCE(रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉइज) 6.13% और ROE (रिटर्न ऑन इक्विटी) 4.64% है, जो अपेक्षाकृत कम है। कंपनी अपनी पूंजी और शेयरधारकों के पैसे का उपयोग सही तरीके से नहीं कर पा रही है। डेट टू इक्विटी रेशियो 0.85 ,Current Ratio 1.14 का, कंपनी की कुल संपत्ति ₹58,797 करोड़ और कुल देनदारियाँ ₹14,334 करोड़ हैं। चालू संपत्ति ₹ 16,286 करोड़ है, जबकि कुल कर्ज ₹ 18,362 करोड़ है। तिमाही शुद्ध लाभ (PAT) ₹ 330 करोड़ और वार्षिक शुद्ध लाभ ₹ 961 करोड़ है। EPS (प्रति शेयर आय) ₹8.44 है। लंबी अवधि में निवेश पर रिटर्न बहुत अच्छा नही रहा है 3 साल में सिर्फ 5.75% और 5 साल में -1.03% की गिरावट आई है। साथ ही कंपनी की लाभ वृद्धि -2.65% रही है जो चिंता का विषय हो सकता है। इस साल High /Low ₹405/₹291 रहा है।

Also Check: Ascending Triangle Pattern observe in Stock & Giving Dividend of ₹2.82 per Share 

Disclaimer

यह ब्लॉक सिर्फ एजुकेशन के लिए बनाया गया है हम किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं बाजार में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें किसी भी प्रकार के नुकसान की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है।








Ansh Verma

This Is Ansh Verma Founder of BullVull.com I used to Write About Blogs Related to Share Market.I live in Lucknow. Iam also Doing Trading Actively since 2 years

Post a Comment

Previous Post Next Post