RBI की रेपो रेट मे 0.5% कटौती के बाद शेयर बाजार मे भारी उछाल।


दोस्तों एक बार फिर से आम जनता के चेहरे पर मुस्कान लाने वाली खबर आई है। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक में एक बड़ा फैसला सामने निकल कर आया है, जो खासतौर पर होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन लेने वालों के लिए बेहद राहत भरा है। दरअसल RBI ने तीसरी बार रेपो रेट में कटौती की हैं।भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने घोषणा की है कि रेपो रेट में 0.50% (50 बेसिस पॉइंट) की कटौती की गई है। यानी अब रेपो रेट घटकर 6% से 5.50% पर आ गई है। यह इस साल की तीसरी कटौती है। इससे पहले फरवरी और अप्रैल 2025 में भी दो बार 0.25% की कटौती की गई थी।


क्या है रेपो रेट ?  

रेपो रेट वो दर होती है जिस पर RBI बैंकों को अल्पकालिक ऋण (Short-Term Loan) देता है मतलब यह वह ब्याज दर है जिसपे RBI बैंकों को पैसा देता है। जब रेपो रेट घटती है, तो बैंकों को सस्ता कर्ज मिलता है और वे आगे ग्राहकों को भी सस्ती दरों पर लोन देते हैं। इसका सीधा असर आपकी EMI (Equated Monthly Installment) पर पड़ता है। यानी अगर आपने होम लोन या कार लोन ले रखा है, तो अब आपकी EMI में कमी आने वाली है।

लगातार ब्याज दरों में कटौती से आम लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। एक तरफ जहां महंगाई का असर जेब पर भारी पड़ रहा है, वहीं RBI की यह चाल लोगों की आर्थिक चिंता थोड़ी हल्की करेगी।


क्यों हैं जरूरी फैसला?

RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा,के मुताबिक यह फैसला आर्थिक ग्रोथ को सपोर्ट करने के लिए लिया गया है। वैश्विक बाजार में अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है, लेकिन भारत की अर्थव्यवस्था मज़बूती से आगे बढ़ रही है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मानसून सीज़न का रुख स्थिर है और इसका सकारात्मक असर अर्थव्यवस्था पर पड़ने की उम्मीद है। आरबीआई गवर्नर ने यह भी कहा कि भारत में निवेशकों के लिए अभी भी काफी संभावनाएं हैं।ब्याज दरों में कटौती से जहां आम आदमी को राहत मिलेगी, वहीं इससे बाजार में निवेश और खर्च बढ़ेगा, जो देश की आर्थिक सेहत के लिए अच्छा संकेत है।


Share Market में भारी उछाल 

RBI का फैसला आने के बाद 6 जून 2025 को शेयर बाजार मे पॉजिटिव असर दिखाई दिया। ट्रेडर और इन्वेस्टर के लिए Green Signal साबित हुआ। बात करें Nifty 50 की तो उसमे करीब 264 प्वाइंट की उछाल दिखाई दी जो की 25000 के पास ट्रेड करने लगा वहीं  Sensex मे 850 अंक की उछाल के साथ 82300 के पास ट्रेड करने लगा। साथ मे बात करे Banknifty मे भी 850 अंक की उछाल देखने को मिली।


आपको क्या करना चाहिए ?

अगर आपने लोन ले रखा है, तो EMI कम होने का फायदा मिलेगा। अगर नया लोन लेने की सोच रहे हैं, तो अब समय सबसे बेहतर साबित हो सकता है। अगर आप FD में निवेश कर रहे हैं, तो ब्याज दरों में हल्की गिरावट के लिए तैयार रहें। अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो, तो अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें।

Also Read: ट्रेडिंग करनी है तो अभी छोड़ दो ये 5 आदतें।








Ansh Verma

This Is Ansh Verma Founder of BullVull.com I used to Write About Blogs Related to Share Market.I live in Lucknow. Iam also Doing Trading Actively since 2 years

Post a Comment

Previous Post Next Post