TCS Q1 FY26 Results Out: Comapny declared ₹11 dividend per Share.


Tata Consultancy Services (TCS) जो सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, कंसल्टिंग, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन फील्ड में काम करती है जिसने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1) के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का कुल रेवेन्यू ₹63,437 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 1.3% की बढ़त है, हालांकि Constant Currency में 3.1% की गिरावट दर्ज हुई है। कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 24.5% रहा, जो पिछली तिमाही से 30 बेसिस पॉइंट्स बेहतर है। Net Income ₹12,760 करोड़ रही और Net Margin 20.1% तक पहुंच गया। इस बार TCS ने ऑपरेशंस से ₹12,804 करोड़ कैश जनरेट किया जो उसके नेट इनकम का 100.3% है। अच्छे परिणाम आते ही कंपनी ने अपने शेयरधारको को भी खुश कर दिया है TCS ने निवेशकों को ₹11 प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान भी कर दिया है, जिसका रिकॉर्ड डेट 16 जुलाई 2025 और पेमेंट डेट 4 अगस्त 2025 को बताया गया है।

कंपनी का खर्च ₹47,923 करोड़ रहा जिसमें सबसे ज्यादा हिस्सा ₹37,715 करोड़ कर्मचारी वेतन पर खर्च हुआ, बाकी अन्य खर्चों में ₹8,121 करोड़ ऑपरेटिंग खर्च, ₹1,361 करोड़ डिप्रिसिएशन और ₹726 करोड़ सॉफ़्टवेयर लाइसेंस आदि में गया है। इस तिमाही में (FY26) Q1 मे कंपनी ने ₹16,979 करोड़ का (PBT) प्रॉफिट बिफोर टैक्स और ₹12,819 करोड़ का (PAT) प्रॉफिट आफ्टर टैक्स बनाया है। वहीं (EPS) अर्निंग पर शेयर यानी प्रति शेयर मुनाफा ₹35.27 रहा। बैलेंस शीट की बात करें तो 30 जून 2025 तक TCS की कुल संपत्ति (Total Assets) ₹1,66,460 करोड़ रही जिसमें ₹53,103 करोड़ अकाउंट्स रिसीवेबल, ₹48,704 करोड़ इन्वेस्टेड फंड्स और ₹16,156 करोड़ अनबिल्ड रेवेन्यू रहा। शेयरहोल्डर्स फंड ₹97,910 करोड़ पहुंच गया और कुल देनदारियाँ (Total Liabilities)₹66,460 करोड़ रही।

अगर ऑर्डर बुक की बात करें, TCS ने इस तिमाही में US$ 9.4 बिलियन की Total Contract Value (TCV) साइन की है। पिछले वर्ष की तुलना मे कंपनी ने 6,071 नए कर्मचारियों की नियुक्तियाँ की हैं जिससे कुल वर्कफोर्स (Total Employees) अब 6,13,069 हो चुका है। साथ ही LTM IT Services एट्रिशन रेट 13.8% रहा, जो बेहतर स्टाफ रिटेंशन को दर्शाता है। कुल मिलाकर TCS ने पहली तिमाही में ऑपरेशनल मजबूती और फाइनेंशियल स्थिरता दोनों ही मोर्चों पर शानदार प्रदर्शन किया है।

Technicals

10 जुलाई 2025 को स्टॉक ने 3332 पे क्लोजिंग की थी लेकिन अच्छे रिजल्ट आने के बाद भी TCS मे 11 जुलाई 2025 को 2.5% का गैप डाउन खुला। स्टॉक अपने ऑल टाइम हाई (ATH) ₹4592 (30 अगस्त 2025 को लगाया था) से 28% नीचे ट्रेड हो रहा है। तभी से स्टॉक में कोई Upside move नही दिखाई दिया है बस एक पुलबैक के बाद एग्रेसिव सीलिंग का सिनेरियो बन जाता है। वीकली टाइमफ्रैम मे एक डबल टॉप पैटर्न का ब्रेक आउट हुआ था तभी से स्टॉक में जोरदार मंदी आई है।
    A continuous selling followed after double top breakout.
 
पिछले 2 सालों में प्राइस में काफी ज्यादा Volatility दिखाइए है, नीचे से 3100 का सपोर्ट लिए हुए है वही अगर बात करें रेजिस्टेंस की तो 3625,3950 और 4600 मेजर रेजिस्टेंस की तरह एक्ट कर रहे है हालांकि स्टॉक इन्हें एक बार भी रिटेस्ट करने नही गया है। डेली टाइमफ्रैम मे RSI लेवल ओवर सोल्ड रीजन ( ज्यादा बिकवाली) 32.65 पे पहुंच चुका है। अभी तक कोई भी स्ट्रांग रिवर्सल पैटर्न दिखाई नहीं दिया है,Daily कैंडल 50&200 EMA के नीचे बन रही हैं और एक पुलबैक के बाद लगातार सेलिंग प्रेशर बन जा रहा है। 

Fundamental Ratios.

देखिए ऊपर हमने जिन डेटा की बात की है वह TCS द्वारा जारी किए गए 10 जुलाई 2025 की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक है लेकिन इनके अलावा हम कुछ महत्वपूर्ण राशियों के बारे में जानेंगे जो की कंपनी के बारे में और ज्यादा समझने में मदद करेंगे की कंपनी कैसा है परफॉर्म कर रही है। टीसीएस एक लार्ज कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप ₹1223637 करोड रुपए है और प्रमोटर की 71 % की होल्डिंग है। स्टॉक के प्राइस में ₹4595 का High और ₹3056 का Low लगाया है। स्टॉक  का P/E Ratio, 24.8 अपने इंडस्ट्री के P/E Ratio, 30.4 से कम है। यह एक संकेत हो सकता है कि शेयर अभी कम दाम मे मिल रहा है लेकिन कभी कभी PE कम होना दूसरे फैक्टर्स पर भी निर्भर करता है।

Also Read: Asian paints Got Buying rating from HBSC & Jefferies.

रिटर्न के मामले में कंपनी ने ROCE पर 64.6% और ROE पर 52.4% के बंपर रिटर्न दिए हैं, इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कंपनी इन्वेस्टर के पैसों का बहुत सही तरीके से उपयोग कर रही है और उन्हें फायदा पहुंचा रही है। D/E Ratio सिर्फ 0.1 का है जो कि लार्ज कैप के लिए विशेष कोई चिंता की बात नही है। वहीं करेंट राशियों 1.74 का है।

Disclaimer

यह ब्लॉक सिर्फ एजुकेशन के लिए बनाया गया है हम किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं बाजार में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें किसी भी प्रकार के नुकसान की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है।
















Ansh Verma

This Is Ansh Verma Founder of BullVull.com I used to Write About Blogs Related to Share Market.I live in Lucknow. Iam also Doing Trading Actively since 2 years

Post a Comment

Previous Post Next Post