Asian Paints got buying ratings from HSBC & Jefferies.Keep it in your Radar.


HSBC (Hongkong and Shanghai Banking Corporation) और Jefferies (American) विश्व की दो बड़ी अंतरराष्ट्रीय Financial Institution हैं जो बैंकिंग के साथ-साथ इन्वेस्टमेंट और रिसर्च भी दुनिया भर की कंपनियों पे करती है। HSBC & Jefferies समय-समय पर अलग-अलग कंपनियों पर रिसर्च रिपोर्ट जारी करता है, जिसमें शेयर्स की Buy और Sell की रेटिंग दी जाती है। हाल ही मे एशियन पेंट्स के शेयर पे दोनो की रेटिंग आई है। HSBC का मानना है कि अब डीलर इंसेंटिव्स लगभग बराबर हो चुके हैं, जिससे इंडस्ट्री में कॉम्पिटिशन कम हुआ है और आने वाले समय में Asian Paints मे ग्रोथ देखने को मिल सकती है। जेफरीज़ ने भी एशियन पेंट्स पर अपनी रेटिंग अंडरपरफॉर्म से बढ़ाकर खरीदारी की कर दी है और टारगेट प्राइस 2000 से बढ़ाकर 2830 कर दिया है। आगे हम अपने टेक्निकल एनालिसिस मे देखेंगे।

Jefferies का कहना है कि पिछले कुछ साल कंपनी के लिए मुश्किल रहे — रॉ मटेरियल की कीमतों में उतार-चढ़ाव, कमजोर डिमांड, ग्रासिम की एंट्री और लीडरशिप में बदलाव जैसे कारणों से स्टॉक का प्रदर्शन कमजोर रहा, लेकिन अब FY26 से ग्रोथ की रफ्तार आ सकती है। सरकार का खर्च और अच्छे मानसून से डिमांड बढ़ने की उम्मीद है, जिससे मार्जिन भी सुधर सकते हैं।

Technicals

स्टॉक ₹2500 के आसपास ट्रेड हो रहा है और पिछले 4 सालों से सन् 2021 से इसी भाव पे चल रहा है जो कि एक ₹3500 से लेके ₹2700 की रेंज बनी हुई थी। 11 नवंबर 2024 को 170 प्वाइंट के एक गैप डाउन के साथ ₹2700 का लेवल ब्रेक हुआ था तब से लेकर अभी तक 27 तक के नीचे ट्रेड हो रहा है और नीचे से ₹2200 का सपोर्ट बना हुआ है।
जब से HBSE और जेफरीज़ की की रेटिंग आई है तब से शेयर्स में तेजी देखने को मिली है। वीकली टाइमफ्रैम मे एक Double Bottom Pattern का ब्रेकआउट होते हुए दिख रहा है अगर ये ब्रेकआउट सफल रहा तो जो 170 का गैप पेंडिंग पड़ा है वहां तक के टारगेट मिल जाएंगे उसके बाद देखना होगा कि आगे स्टॉक कैसे मूव करता है। डेली टाइम फ्रेम मे कैंडल्स 200&50 EMA के नीचे बनी दिखाई दी है अभी तक।

Major Support: 2175

Major Resistance: 2700 & 3595

   Weekly Timeframe a Double Bottom Pattern breakout possible.

Fundamental Highlights.

कंपनी पर प्रमोटर का भरोसा बना हुआ है इसमें सिर्फ हल्का सा -0.01% का बदलाव देखने को मिला है और प्रमोटर की हिस्सेदारी 52.6% है। कुल सेल्स ₹33,906 करोड़ है, जो इसकी बड़ी स्केल और मार्केट प्रजेंस को दर्शाती है। इसके अलावा, कंपनी निवेशकों को भी ध्यान में रखती है, तभी तो 0.99% का डिविडेंड यील्ड देती है, और इसका फेस वैल्यू ₹1.00 है।

एशियन पेंट्स का शेयर ₹2,499 पर ट्रेड हो रहा है और 52 सप्ताह का High ₹3,395 तथा Low ₹2,125 रहा है। यह एक लार्ज मार्केट कैप वाली कंपनी है, मार्केट कैप ₹2,39,694 करोड़ है, स्टॉक का P/E Ratio 61.1 है, वहीं इंडस्ट्री का P/E 43.2 यहां पर शेयर ज्यादा वैल्यूएशन पर ट्रेड हो रहा है। स्टॉक ने हर एक शेयर पर ₹38.2 की कमाई की है। बात करे कंपनी के की तो ROCE 25.7% और ROE 20.6% है अपने निवेशको को एक साफ सुथरा अच्छा रिटर्न दे रही है। PAT (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) ₹3,925 करोड़ है, जबकि तिमाही PAT ₹815 करोड़ और नेट प्रॉफिट (तिमाही) ₹701 करोड़ रहा है।


Debt to Equity Ratio सिर्फ 0.12 है, कर्ज कुल ₹2,290 करोड़ का है, वहीं कंपनी के पास करंट एसेट्स ₹13,747 करोड़ और करंट लायबिलिटीज ₹8,141 करोड़ हैं इनका Ratio जिसे Current Ratio कहते है वो 1.69 है।  पिछली 5 वर्षों की प्रॉफिट वेरिएशन 7.81% रही है और 3 वर्षों की प्रॉफिट ग्रोथ 8.4% रही है, 3 साल की Sales Growth 5.23% और 5 साल की सेल्स ग्रोथ 10.9% दर्ज की गई है। वही एक नकारात्मक खबर है कि हाल मे कंपनी की प्रॉफिट ग्रोथ -28.1% दर्ज की गई है, जो थोड़ी चिंताजनक हो सकती है।

Disclaimer

यह ब्लॉक सिर्फ एजुकेशन के लिए बनाया गया है हम किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं बाजार में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें किसी भी प्रकार के नुकसान की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है।














Ansh Verma

This Is Ansh Verma Founder of BullVull.com I used to Write About Blogs Related to Share Market.I live in Lucknow. Iam also Doing Trading Actively since 2 years

Post a Comment

Previous Post Next Post