HSBC (Hongkong and Shanghai Banking Corporation) और Jefferies (American) विश्व की दो बड़ी अंतरराष्ट्रीय Financial Institution हैं जो बैंकिंग के साथ-साथ इन्वेस्टमेंट और रिसर्च भी दुनिया भर की कंपनियों पे करती है। HSBC & Jefferies समय-समय पर अलग-अलग कंपनियों पर रिसर्च रिपोर्ट जारी करता है, जिसमें शेयर्स की Buy और Sell की रेटिंग दी जाती है। हाल ही मे एशियन पेंट्स के शेयर पे दोनो की रेटिंग आई है। HSBC का मानना है कि अब डीलर इंसेंटिव्स लगभग बराबर हो चुके हैं, जिससे इंडस्ट्री में कॉम्पिटिशन कम हुआ है और आने वाले समय में Asian Paints मे ग्रोथ देखने को मिल सकती है। जेफरीज़ ने भी एशियन पेंट्स पर अपनी रेटिंग अंडरपरफॉर्म से बढ़ाकर खरीदारी की कर दी है और टारगेट प्राइस 2000 से बढ़ाकर 2830 कर दिया है। आगे हम अपने टेक्निकल एनालिसिस मे देखेंगे।
Jefferies का कहना है कि पिछले कुछ साल कंपनी के लिए मुश्किल रहे — रॉ मटेरियल की कीमतों में उतार-चढ़ाव, कमजोर डिमांड, ग्रासिम की एंट्री और लीडरशिप में बदलाव जैसे कारणों से स्टॉक का प्रदर्शन कमजोर रहा, लेकिन अब FY26 से ग्रोथ की रफ्तार आ सकती है। सरकार का खर्च और अच्छे मानसून से डिमांड बढ़ने की उम्मीद है, जिससे मार्जिन भी सुधर सकते हैं।
Technicals
स्टॉक ₹2500 के आसपास ट्रेड हो रहा है और पिछले 4 सालों से सन् 2021 से इसी भाव पे चल रहा है जो कि एक ₹3500 से लेके ₹2700 की रेंज बनी हुई थी। 11 नवंबर 2024 को 170 प्वाइंट के एक गैप डाउन के साथ ₹2700 का लेवल ब्रेक हुआ था तब से लेकर अभी तक 27 तक के नीचे ट्रेड हो रहा है और नीचे से ₹2200 का सपोर्ट बना हुआ है।जब से HBSE और जेफरीज़ की की रेटिंग आई है तब से शेयर्स में तेजी देखने को मिली है। वीकली टाइमफ्रैम मे एक Double Bottom Pattern का ब्रेकआउट होते हुए दिख रहा है अगर ये ब्रेकआउट सफल रहा तो जो 170 का गैप पेंडिंग पड़ा है वहां तक के टारगेट मिल जाएंगे उसके बाद देखना होगा कि आगे स्टॉक कैसे मूव करता है। डेली टाइम फ्रेम मे कैंडल्स 200&50 EMA के नीचे बनी दिखाई दी है अभी तक।