9&20 EMA Beginners के लिए Best Intraday Strategy: Earn Daily ₹2000 to ₹3000 for Beginners in 2025.


आजकल हर कोई शेयर बाजार में ट्रेडिंग करके पैसा कमाना चाहता है खास करके युवा पीढ़ी इस फील्ड मे बहुत तेजी से उतर रही है। बीते कुछ 2–3 सालों से करीब ट्रेडिंग की मानो होड़ सी लगी है हर कोई ट्रेडिंग से रोज लाखों कमाके जल्दी से जल्दी अमीर बनना चाहता है और कहीं आप भी स्टॉक मार्केट से ट्रेडिंग करके रोज पैसे कमाना चाहते है तो यह ब्लॉग आप के लिए आज तक का सबसे बेस्ट ब्लॉग होगा। आज के इस ब्लॉग मे हम कुछ ऐसे ट्रेडिंग स्टाइल के बारे मे जानेंगे जिससे आप लाखों तो नही लेकिन हर दिन का करीब 2000 से 3000 ऑन एवरेज महीने भर मे कमा लेंगे और अगर आपने सब कुछ सही किया तो धीरे– धीरे आप लाखो तक भी कमाने लग जाएंगे। आज हम 9&20 EMA के बारे मे सीखेंगे –

लेकिन ट्रेडिंग करने से कुछ बाते आपको ध्यान मे रखना बहुत जरूरी है और इन्हीं बातों का हमे खास ख्याल रखना है जो अभी हम आगे बात करेंगे वरना हो सकता है कि आपको उतने अच्छे परिणाम न मिले। अक्सर लोग एक बहुत बड़ी गलती ये करते है ही वो लोग बहुत जल्दी मे होते है देखे चाहे बिजनेस हो या फिर ट्रेडिंग समय हर एक चीज मे लगता है और अगर बिना सीखे आप कोई भी काम करने लग जाते है तो उनमें नुकसान होना स्वाभाविक है। अक्सर लोग बिना सीखे मार्केट मे कूद पड़ते है और फिर मार्केट को दोष देते है। आज पहले हम कुछ बेसिक चीजें सीखेंगे और फिर आगे 9&20 EMA Strategy के बारे मे बात करेंगे। 

अवश्य चीजें जिन पर ध्यान देना जरूरी है??

देखिए स्टॉक मार्केट आमतौर पर सीखने में 1 साल से लेके 2 साल तक का समय लग सकता है लेकिन अमूमन सब को अलग अलग लगता है। आज अगर आप इस ब्लॉग को पढ़ रहे हो तो अमूमन आप के पास तकरीब 2 से 3 महीने तक का Experience होना चाहिए मतलब आपको Basic चीज़ें जैसे Indicator,Candles, ट्रेड कैसे लेना है,स्टॉपलॉस कहां लगाना है, ट्रेड Exit कैसे करना है ये सब आना चाहिए बहुत ज्यादा तो नही बस Basic Idea होना चाहिए। लेकिन अगर आपको कुछ नही आता तो हम उन चीजों को discuss करेंगे जिनको हम आगे अपनी ट्रेड मे यूज मे लाएंगे। 

Indicator 

मार्केट मे Indicator एक ऐसा टूल है जो प्राइस की मूवमेंट को ट्रेस करता है। वैसे तो बहुत से Indicator आपको देखने को मिल जाएंगे जैसे RSI,EMA,Bollinger bands,Vwap आदि मगर आज हमारे काम का जो Indicator है जो हमारी स्ट्रेटजी का मुख्य पार्ट है वो EMA ( Exponential Moving Average) है। देखिए EMA प्राइस के मूवमेंट को ट्रेस करता है और उसी के पास पास चलता है हम अपनी स्ट्रेटजी मे 9EMA & 20 EMA का प्रयोग करेंगे। Trading View मे ऊपर मिडिल सेक्शन मे Indicator मे पहले EMA सर्च करेंगे फिर पहले एक की सेटिंग 9 और दूसरे की 20 पर कर देंगे।

Risk Management

रिस्क मैनेजमेंट न की सिर्फ इस स्ट्रेटजी के लिए जरूरी है बल्कि हर एक स्ट्रेटजी जो मार्केट मे काम करती है उसका सबसे अहम भाग है। हर एक इंसान के पास अलग –अलग Capital होता है किसी के पास कम तो किसी के पास ज्यादा तो उसी हिसाब से वे अपना Risk Management करते हैं। इसी बात को ध्यान मे रखते हुए आपको अपना रिस्क प्लान करना है आपको इतना रिस्क कभी नही लेना है कि आपको Fomo (डर) हो जाए और आप ट्रेड लेने से डरे। 

अपनी स्ट्रेटजी वाली ट्रेड मे हम दिन मे 3 बार से ज्यादा बार ट्रेड नही लेंगे चाहें कुछ भी हो जाए अगर लॉस हो जाए तो हम उस दिन Loss Book कर लेंगे। अगर मान लेते है Per Trade ₹600 का रिस्क प्लान करतें है दिन का ₹1800 का रिस्क हमारा हो जायेगा। इससे ज्यादा हम मार्केट को एक भी पैसा नही देंगे।

Risk To Riward 

Risk To Riward को हम लोग बहुत आसानी से समझते है मान लो अगर हमने एक ट्रेड मे ₹600 का रिस्क लिया है तो उसके मुकाबले मे बाजार से कितना प्रॉफिट की उम्मीद कर रहे है। उदाहरण के तौर पे जैसे ₹600 रिस्क के बदले कम से कम हम ₹1800 का प्रॉफिट बुक कर रहे है तो R:R (Risk to Riward) 1: 3 का हो जाएगा। वहीं अगर ₹3000 पे प्रॉफिट बुक करेंगे तो R:R 1:5 का हो जायेगा।

9&20 EMA स्ट्रेटजी मे जो रिस्क टू रिवॉर्ड रहेगा वो 1:2 का रहेगा यानी ₹600 रूपये के रिस्क पे ₹1200 का प्रॉफिट। लेकिन अगर अगर आपको लग रहा है कि मार्केट ट्रेडिंग हो रही है तो आप स्टॉपलॉस को Cost to Cost पे लाके छोड़ सकते है या फिर Trailing Stoploss का भी प्रयोग कर सकते है मगर आप beginner है तो मै आपको यही सुझाव दूंगा कि 1:2 की ट्रेड पूरे होते ही आप अपना प्रॉफिट बुक कर ले फिर समय के साथ जैसे जैसे प्रॉफिटेबल होते जाएंगे तो आप आगे ट्रेड मैनेज करना सीख जाएंगे।

Discipline & Position Sizing.

अगर आप किसी स्ट्रेटजी पे काम कर रहे है और तो उसमें अनुशासन होना अतिआवश्यक है जिस दिन आपने अनुशासन तोड़ा फिर आपका लॉस होने से कोई नही बचा सकता। हमारी 9&20 EMA स्ट्रेटजी मे भी आपको Discipline मे रहना पड़ेगा। जब तक आपको स्ट्रेटजी ट्रेड मे Entry नही दे रही है तब तक आपको अपने आप से उसमे कूदना नही है। हम स्ट्रेटजी के अलावा किसी भी तरह से कोई भी ट्रेड प्लान नही करेंगे और ना ही ओवरट्रेडिंग करेंगे। अगर Loss हो रहा होगा तो Loss लेंगे या फिर प्रॉफिट लेकर बाहर निकलेंगे।

Position Size का मतलब यहां Quantity से है। आप जितनी Quantity से या Lot से ट्रेड ले रहे है। ट्रेड शुरू करने से पहले आपको Quantity size पहले Fix कर लेना है मान लीजिए कि आप 1 Lot से (जिसमे Banknifty मे 30 quantity होती है ) से ट्रेड ले रहे हैं तो आप इसे बीच मे बदल नहीं सकते आप को कम से कम 30 से 40 ट्रेड एक ही Fix Quantity से करनी होगी तक जाके रिज़ल्ट सामने आएंगे। ऐसा ना करने पर या बार बार Position साइजिंग बदलने पर प्रॉफिट होने की संभावना कम हो जाती है उदाहरण के लिए अगर हमने 30 Quantity से ट्रेड की और दो तीन दिन हमे लगातार प्रॉफिट हो गया अगली बार अब हम लालच मे आकर Quantity 60 या 90 कर देंगे अगर अगली बार स्टॉपलॉस हिट हुआ तो लॉस 90 के हिसाब से होगा वहीं हमने प्रॉफिट 30 Quantity से किया था। पहले जितना प्रॉफिट किया था वो सारा चला जाएगा और आपकी साइकोलॉजी पर भी बुरा असर पड़ेगा। एक पोजीशन साइजिंग से हमे 30 से 40 ट्रेड ले लेनी चाहिए फिर उसके बाद हम धीरे धीरे करके Lot size बढ़ा देंगे।


9&20 EMA Strategy.

9&20 स्ट्रेटजी सीखने से पहले हम ये जान लेते है कि इस स्ट्रैटजी को कहां पे प्रयोग करेंगे। इसे हम Futures & Options मे लगा के ट्रेड करेंगे या फिर High Liquid स्टॉक्स जिनमें Volumes बहुत ज्यादा होते हैं सिर्फ इन्हीं में ट्रेड करेंगे किन्यूंकि ये स्ट्रेटजी एक ट्रेडिंग मार्केट को फॉलो करती है। जिस दिन मार्केट ट्रेडिंग रहेगी उसे दिन प्रॉफिट होने की संभावना सबसे ज्यादा है। 

नीचे इमेज मे आपको दो लाइनें दिखाई दे रही होगी जो पीली वाली है वह लाइन 9 EMA की है और जो हरी वाली है वह 20 EMA की है। इन्हें लगाने के लिए आप चार्ट के ऊपर Indicator Section में जाएंगे और वहां पर Exponential Moving Average सर्च करेंगे, जिसे आपको दो बार लगाना है और पहली की सेटिंग मे जाके Length को 9 कर देंगे और दूसरे की Length को 20 कर देंगे। रंग आप अपने अनुसार जो आपको पसंद है वो ले सकते हैं। इस स्ट्रेटजी को आपको सिर्फ 5 मिनिट Timeframe में Use करना तो उसके लिए Timeframe को हम 5 मिनिट पे सेट कर देंगे, ये इस स्ट्रेटजी का साधारण सा लॉजिक ये है कि 9&20 EMA प्राइस को बहुत पास से ट्रैक करते है। 

          Search Moving Average Exponential in Indicator Section.

                 Change Setting to 9&20 EMA.


जब भी मार्केट Trending होगी (Bullish) तो 9EMA वो 20EMA को नीचे से कटेगा और एक पुलबैक आएगा बस इसी पुलबैक का हमे फायदा उठाना है Pullback के बाद जब भी प्राइस EMA का सपोर्ट लेने लगे और EMA पर एक अच्छी खासी Bullish Candle बना दे या फिर Hammer जैसी Rejection Candle बना दे तो हम वहां पे एक Long ट्रेड ले लेंगे और Candle ले Low का Stoploss लगा देंगे और Target 1:2 का रहेगा। 

      9 EMA crossing 20EMA and a Bullish Candle Is formed. 1:2 trade captured.


यही Similar चीज हमे Selling (Bearish) मे करनी है। वहां पे 9 EMA ,20 EMA को ऊपर से काट रहा होगा,Pullback के बाद जब भी प्राइस EMA पर रिजेक्शन लेने लगे तो हम एक शॉर्ट की पोजीशन बनाएंगे जहां हमारा Candle High का स्टॉपलॉस होगा और 1:2 का मिनिमम टारगेट होगा। ध्यान रहे कि पुलबैक के बाद प्राइस रिक्जेक्शन जरूर ले या EMA से कोई Strong Bearish Candle बननी चाहिए। 

     Bearish Candle formed after crossover giving our desired target.


आप सभी को याद रहे कि दिन भर मे हम तीन से से ज्यादा बार ट्रेड नही लेंगे और अपना अपना रिस्क लिमिटेड रखेंगे जितनी आप की Capital हो उस हिसाब से। सबसे जरूरी बात अगर स्टॉपलॉस बहुत बड़े प्वाइंट जैसे 50 या 80 प्वाइंट का लग रहा है तो उस ट्रेड को Avoid कर देंगे। हम उन्हीं Trades मे Entry लेंगे जहां पे हमारा स्टॉपलॉस 20 प्वाइंट या उस से कम हो। 

       Avoid taking Entry in this Type of trade where Stoploss is About 150 points.


Stoploss

स्टॉपलॉस Candle का Low होगा Buying ट्रेड्स मे और Candle High होगा Selling Side में, उस Trade मे Entry नही लेंगे जिनमें स्टॉपलॉस बहुत ज्यादा प्वाइंट का हो सिर्फ़ छोटे स्टॉपलॉस जैसे 20 से 25 प्वाइंट वाले लगाएंगे जितना कम हो उतना अच्छा है।

Target & Backtesting 

टारगेट कम से कम 1:2 का होगा अगर आपको कभी ऐसा लग रहा है की मार्केट ट्रेडिंग हो जाएगी तो हम अपने स्टॉपलॉस को कॉस्ट टू कास्ट पर ला सकते हैं और फिर Trailing Stoploss मेथड से ट्रेड को और आगे ले जाते हैं। शुरुआत में 1:2 पर ही प्रॉफिट बुक करना है और जैसे धीरे-धीरे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता जाएगा आप ट्रेलिंग SL लगना सीख जाएंगे और ट्रेड को आसानी से मैनेज कर पाएंगे।

Backtesting आप लोगो को अपने आप करना चाहिए इससे आपका ट्रेड लेने का Confidence आता है और accuracy का अंदाजा भी लगता है। जब मैने इस Strategy तो backtest किया तो 70% की Accuracy थी मतलब करीब 10 मे से 7 winning Trades दी वो भी ट्रेडिंग मार्केट मे।। आप backtest कीजिए और बताए कि आप का रिजल्ट कैसा रहा।

Click here For Video of 9&20 EMA Strategy.

Pros & Cons of 9&20 EMA Strategy 

मुझे उम्मीद है आप लोगो ने ब्लॉग अच्छे से पढ़ा होगा और समझ मे भी आया होगा किन्यूंकि मैने बहुत आसान भाषा मे समझाया है। देखिए इस स्ट्रेटजी का एक पॉजिटिव प्वाइंट ये है कि ये कभी भी Trending मार्केट को हाथ से जाने नही देती। अगर बाजार ट्रेडिंग रही है तो आप कुछ न कुछ प्रॉफिट लेके ही आओगे। फिर बुरी बात ये भी है कि Sideways मार्केट मे ये के कम काम करती है। Sideways मार्केट मे आपको सबसे ज्यादा लॉस ही देखने को मिलेंगे। लेकिन जब आप स्टॉपलॉस लगाए होगे तो आपका Undefined लॉस कभी नही होगा इसलिए स्टॉपलॉस होना कंपलसरी है।

Also Read: How to Trade Resistance to Maximize Profits.

Conclusion 

जैसा जैसा मैने आपको बताया है आप अगर उसे अच्छे से फॉलो करते है तो आप को प्रॉफिट मे रखने से कोई नही रोक सकता। आपको बस जो जरूरी चीज़ें बताई गई है उन्हें ध्यान मे रखना आपका Risk To Riward, Position Sizing, Money Management अच्छे से होना चाहिए। दिन भर पे 3 से ज्यादा ट्रेड नही लेनी है और ओवरट्रेडिंग बिल्कुल भी नही करनी है अपने सिस्टम को कंसिस्टेंसी के साथ 2 से 3 महीने तक फॉलो करना है अगर कुछ न समझ आ रहा हो तो ऊपर वीडियो का लिंक दे दिया है आप वहां से वीडियो देख के भी समझ सकते हैं। यदि कोई दिक्कत है तो कमेंट करके बताएं।

Disclaimer

यह ब्लॉक सिर्फ एजुकेशन के लिए बनाया गया है हम किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं बाजार में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें किसी भी प्रकार के नुकसान की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है।



 






 















Ansh Verma

This Is Ansh Verma Founder of BullVull.com I used to Write About Blogs Related to Share Market.I live in Lucknow. Iam also Doing Trading Actively since 2 years

Post a Comment

Previous Post Next Post