Alok Industries shares Jumps by 15% after America Imposed tax on Imported Clothes from Bangladesh.


Alok Industries में (8 जुलाई 2025) के शेयरों मे जोरदार तेजी देखी गई, इसके चलते स्टॉक मे 15 % की उछाल आई। संयुक्त राज्य अमेरिका ने बांग्लादेश से आने वाले कपड़ों पर 35% तक का Textile टैक्स लगा दिया जो कि 1 अगस्त 2025 से लागू होगा। टैक्स लगाने के कारण उम्मीद है कि अमेरिका अपने कपड़े भारत से खरीद सकता है जिसके कारण Alok Industries सहित अन्य टेक्सटाइल कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है।  

Alok Industries Limited भारत की एक जानी-मानी टेक्सटाइल कंपनी है, जो कपड़ा उद्योग में काफ़ी समय से काम कर रही है। इसकी शुरुआत 1986 में हुई थी और तब से लेकर आज तक इसने यार्न से लेकर रेडीमेड गारमेंट्स और होम टेक्सटाइल्स तक, हर लेवल पर अपनी पकड़ मजबूत बनाई है। कंपनी का प्रोडक्शन बेसिक यार्न से शुरू होकर प्रीमियम क्वालिटी फैब्रिक और तैयार कपड़ों तक फैला हुआ है। Alok का फोकस सिर्फ घरेलू बाजार तक नहीं है—यह अमेरिका, यूरोप और एशिया जैसे कई देशों में अपने प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट करती है। साल 2020 में जब कंपनी आर्थिक संकट में थी, तब रिलायंस इंडस्ट्रीज़ और JM Financial ARC ने इसे (NCLT) के जरिए टेकओवर कर लिया था। आलोक इंडस्ट्रीज में करीब 40% की हिस्सेदारी रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास है जो कि 1,98,65,33,333 शेयर्स पे कब्जा बनाए है और 34.99% की स्टेक JM financial ARC के पास है। ओवरटेक बाद से कंपनी में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। अब Alok Industries खुद को फिर से मज़बूती से खड़ा कर रही है, मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ा रही है और लगातार अपने बिज़नेस को रिवाइव करने की कोशिश में जुटी है। 

Technical Analysis 

आज स्टॉक ₹20.8 पर खुला,₹23.8 का High लगाया और ₹22.03 पर क्लोजिंग की। 3 जुलाई 2020 को ₹58 का अभी तक का ATH रहा है उसके बाद अभी तक स्टॉक वहां तक नही पहुंच पाया है। रेजिस्टेंस लेवल ₹40 से प्राइस दो बार रिजेक्शन ले चुका है,नीचे से ₹15 और ₹10 लेवल का सपोर्ट बना हुआ है। पिछले 5 सालों से इसी रेंज के अंदर ट्रेड हो रहा है। Monthly Candles मे,₹15 का सपोर्ट लेके लगातार 4 Green कैंडल बन चुकी है। Daily Timeframe मे Golden Crossover होने ही वाला है जो कि Bullish Signal है लेकिन कंपनी बहुत ज्यादा लॉस मे है तो मै कुछ Buy के लिए प्लान नही कर सकता।

Major Support = 15 & 10

Major Resistance = 40 



    Golden Crossover Is about to happen 1D Timeframe.

Fundamental Highlights 

Profitability & Return 

इस कंपनी एक मिड कैप कैटेगरी की ही जिसका मार्केट कैप ₹11,000 करोड़ है,इसका शेयर अभी ₹22.1 पर ट्रेड कर रहा है। इस साल इसके शेयर ने ₹13.9 का Low और 29.8 का High लगाया है। 

हम मुनाफे की बात करें तो कंपनी को FY25 मे ₹910 करोड़ का घाटा हुआ है। FY25 के Q4 मे नेट प्रॉफिट नेगेटिव ₹74.5 करोड़ रहा है। EPS(Earning Per Share) यानी प्रति शेयर कमाई -₹1.64 है। कंपनी की ROCE -4.79% है। वहीं किसी ने इस कंपनी में पांच साल पहले पैसा लगाया होता तो उसे -12.5% का घाटा हुआ होता। हालांकि पिछले तीन सालों में थोड़ी रिकवरी हुई है और कंपनी ने 2.17% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। 

Financial Health

कर्ज के मामले में कंपनी की हालत खस्ता हुए पड़ी है। इस समय कंपनी पर ₹25,963 करोड़ का कर्ज है जबकि इसके पास Assets ₹1,500 करोड़ के है, करेंट लायबिलिटी ₹1,619 करोड़ है जिससे करेंट रेशियो 0.93 का बनता है, यानी कंपनी के पास शॉर्ट टर्म जरूरतों को पूरा करने के लिए ज्यादा संसाधन नही हैं। P/B RATIO भी -₹41.6 है, मतलब नेट वैल्यू फिलहाल निगेटिव मे है।

Promoter Holding

अभी तक एक बात ही पॉजिटिव मिली है, वो ये कि कंपनी में प्रमोटर ने 75% की हिस्सेदारी मे मजबूत पकड़ बनाए है। इसका मतलब है कि प्रमोटर्स का भरोसा कंपनी में अभी भी बना हुआ है। हालांकि इसमें कोई हालिया बदलाव नहीं हुआ है। किन्यूंकि कंपनी लॉस मे है तो कंपनी ने डिविडेंड भी नहीं दिया है, इसलिए डिविडेंड यील्ड 0% है।

Also Check: Best ETF for Investing in 2025.

Disclaimer 

यह ब्लॉक सिर्फ एजुकेशन के लिए बनाया गया है हम किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं बाजार में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें किसी भी प्रकार के नुकसान की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है।
















Ansh Verma

This Is Ansh Verma Founder of BullVull.com I used to Write About Blogs Related to Share Market.I live in Lucknow. Iam also Doing Trading Actively since 2 years

Post a Comment

Previous Post Next Post