अगर आप भी शेयर मार्केट में ट्रेड करते है तो अपने रेसिस्टेंस का नाम तो सुना होगा आज हम सीखेंगे कि रेसिस्टेंस को किस तरीके से ट्रेड किया जाए ताकि Maximum Profit बने।उस से पहले हम सीखेंगे कि रेसिस्टेंस होता क्या है और कैसे इसे Chart पर Mark करे। अगर आप सही तरीके से रेजिस्टेंस को पहचानना और उस पर ट्रेड करना सीख जाएं, तो यह आपकी ट्रेडिंग सफलता में बड़ा योगदान दे सकता है।
1. रेजिस्टेंस क्या होता है?
रेजिस्टेंस वह प्राइस लेवल होता है जहाँ से प्राइस बार–बार नीचे आने लगता है क्योंकि वहां सेलर्स ज़्यादा सक्रिय होते हैं। Resitance के पास सेलर्स Active हो जाते है और बार बार कोशिश करते है कि मार्केट को और नीचे ले के जाए नीचे से जो लोग Buy की position बनाए होते है वो भी Resistance पे आके प्रॉफिट बुक करने लगते है।
उदाहरण: अगर कोई स्टॉक 200 रुपये तक जाते ही बार-बार नीचे आ रहा है, तो 200 एक रेजिस्टेंस लेवल माना जाएगा। Buyers के लिए 200 एक अच्छा प्रॉफिट बुकिंग Area होता है।
2. रेजिस्टेंस क्यों काम करता है?
Psychology: ट्रेडर्स मानते हैं कि यह लेवल प्राइस को रोकता है।
Technical: पिछली बार यहां से प्राइस गिरा था तो अब भी गिर सकता है।
3. रेजिस्टेंस को कैसे Mark करें?
Swing High : सबसे पहले आपको टाइम Frame Select करना है। 15 minute या 1 hour. फिर पिछली ऊँचाइयों को देखें जहाँ से प्राइस नीचे आया हो, जहां से एक U टर्न बना हो Chart पर उल्टा U. इससे Resistance मार्क करना आसान हो जाएगा। मार्क करने के लिए आप टूल्स मे से हॉरिजॉन्टल लाइन का इस्तेमाल कर सकते है।
Trade कैसे करे रेसिस्टेंस को।
एक बार सुनिश्चित कर ले आप ने टाइम फ्रेम कौन सा चुना है Intraday मे ट्रेड करने के लिए आपको 15 Minute का Best रहेगा। आप को चार्ट में सारे Important Resistance मॉर्क करके रखने है उसके बाद अब आप को बस अब इंतजार करना है कि Price कब उस Resistance के पास पहुंचे। अब आप को ट्रेड लेने के लिए एक्टिव हो जाना है।
जैसे ही Price रेसिस्टेंस पर रिएक्ट करना शुरू करे जैसे की रिजेक्शन लेना या कोई Red Candle बनना या फिर फिर Bearish कैंडल जैसे शूटिंग स्टार बनाए ओर उसकी अगली कैंडल जैसे ही उसका Low Break करे तो आप एक Short ट्रेड मे पोजीशन बना सकते है।
और ज्यादा Safe Plan.
अगर आप और ज्यादा सेफ साइड रहना चाहते हैं तो आप को Resistance पे एक M Pattern बनने का इंतजार करना है और जैसे ही M Pattern की Neck Break ho तो वहां पे हम एक शॉर्ट की पोजीशन ले सकते है। लेकिन इसमें कभी कभी Trade Miss हो सकती है किन्यूकि कभी कभी कोई M Pattern देखने को नही मिलता है और प्राइस Directly नीचे आ जाता है। ऐसे में हमें Half Quantity पहले शॉर्ट कर देनी चाहिए और बाकी Qunatity M Pattern बनने पर।अगर मान ले कि M Pattern ना बना तो भी हम ट्रेड Miss नही करेंगे Atleast Half Quantity से Profit हो जाएगा।
*अगर हम ऊपर Image me देखें तो Price 55600 पे रेसिस्टेंस फेस कर रहा है। और वहां पे एक Red Candle बनी है उसके Low ब्रेक करते ही हम Short Enrty प्लान कर सकते है। और Stoploss कैंडल का High रहेगा साथ में एक अच्छा Risk to Riward भी मिल रहा है।Stoploss कितना और कैसे लगाए–
ट्रेडिंग में दोस्तो Stoploss लगाना बहुत ही आवश्यक है। स्टॉपलॉस लगने से पहले आपको अपना Risk पता होना चाहिए मतलब कि उस ट्रेड में आप कितना कैपिटल खो सकते है। STOLOSS जो हमारा रहेगा वो रहेगा Candle का High जिस Candle के बाद हमने शॉर्ट की पोजीशन बनाई है।
Open Your demat Account Now On Dhan Click Now. Or Use My Code =VUNWS97780
Adavance Tips:
1.आपको प्रॉफिट हो सकता पहली ट्रेड में न हो आपको कुछ ट्रेड लेनी होगी जैसे 5 या 10 फिर जाके आपको Result देखने को मिलेगा।किन्यूंकि हो सकता है आपका स्टॉपलॉस पहले बार में हिट हो जाए।
2.आपको हमेशा Risk to Riward फॉलो करना जरूरी है और इस स्ट्रेटजी में अच्छा Risk to Riward मिलेगा। मतलब अगर 500 का रिस्क है तो के कम 1000 का प्रॉफिट Acceptable है। मतलब 1:2 का रिस्क to रिवॉर्ड। लेकिन इस स्ट्रेटजी में आपको 1:4 ,1:5 के R:R मिलता है।
3.अगर मार्केट Resistance के पास आके Consolidate (समय बिताता है) करता है तो Short की एंट्री अवॉइड करनी है 🚫.
4.अगर मार्केट रेजिस्टेंस को पहली बार में ही ब्रेकआउट कर रहा है तो हो सकता है कि यह False Breakout है तो आपको Long की पोजीशन अवॉइड करनी चाहिए। 🚫.
5. अगर Price रेजिस्टेंस को बार बार हिट कर रहा है तो इसका मतलब रेजिस्टेंस Weak हो चुका है और अब Breakout हो सकता है।