क्या रहा बाजार का हाल 27 मई 2025.Sensex 625 और Nifty 175 अंक लुढ़का।

आज, 27 मई 2025 को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। बीते कुछ दिनों की तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली (Profit Booking) का दौर देखने को मिला, जिससे निवेशकों की धारणा थोड़ी कमजोर रही।

Index Performance

Nifty 50: 174.95 अंक टूटकर 24,826.20 पर बंद हुआ।

Sensex: 625 अंक की गिरावट के साथ 81,551.63 पर बंद हुआ।


Technical Levels (Nifty 50)

Support: 24500

Resistance: 25100

Technical Levels (Banknifty)

Support: 54500

Resistance: 55750


Key Reasons for Market Movement

1. तेज़ी के बाद आराम – मुनाफा बुक करना जरूरी होता है पिछले कुछ दिनों में मार्केट लगातार ऊपर चढ़ा था। ऐसे में कई निवेशकों ने ऊँचे दाम पर खरीदे शेयर बेचकर मुनाफा निकाला। इससे बाजार में बिकवाली बढ़ गई और गिरावट देखने को मिली।

2. दुनिया भर से ठंडे संकेत

अमेरिका और एशिया के कई बड़े बाजार आज कमजोर रहे। साथ ही विदेशी निवेशक भी भारतीय शेयरों में पैसा लगाने से थोड़ा पीछे हटे। इसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा।

3. कुछ बड़े सेक्टर में कमजोरी

आईटी और बैंकिंग जैसे बड़े सेक्टर के शेयरों में दबाव देखा गया। ये दोनों सेक्टर बाजार को ऊपर या नीचे ले जाने में खास भूमिका निभाते हैं, इसलिए इनमें गिरावट से पूरा मार्केट नीचे आ गया।


Resistance पे Maximum प्रॉफिट कैसे कमाएं Read Now.

Sectoral Performance

Weak Sector: FMCG,Auto,IT

Strong Sector: PSU Bank, Real State,Midcap & Smallcap.


Top Gainers (NSE)

Jio Finance +3.87%

IndusInd Bank +2.61%

Trent +0.80%

Adani Ports +0.33%

Sun Pharma +0.32%

Top Losers (NSE)

Olectra Greentech -6.50%

Brainbees Solutions -6.02%

Sumitomo Chemical -5.78%

Blue Dart Express -5.21%

Sagility India -5.02%




Ansh Verma

This Is Ansh Verma Founder of BullVull.com I used to Write About Blogs Related to Share Market.I live in Lucknow. Iam also Doing Trading Actively since 2 years

Post a Comment

Previous Post Next Post