Trader Shubhashish Pani ने ली नई Mercedes G-Wagon जानिए कितना कमाते हैं।

दोस्तों अगर आप लोग ट्रेडिंग करते है या फिर ट्रेडिंग सीख रहे हैं तो आपने Shubhashish Pani  का नाम तो सुना ही होगा यह बहुत ही फेमस ट्रेडर और Youtuber हैं। इनके चैनल Power Of Stocks पे 20 लाख  से ज्यादा सब्सक्राइबर है। ये हाल ही में दुबई मे शिफ्ट हुए हैं और उन्होंने वहां Mercedes G-Wagon AMG V8 खरीदी है। जिसकी जानकारी इन्होंने अपने दूसरे Youtube चैनल पे दी। जिसका दुबई में ऑन रोड Price करीब 2.8 करोड़ है। दुबई... एक ऐसा शहर जो लग्ज़री कार्स, आधुनिक लाइफस्टाइल और टैक्स फ्री इन्वेस्टमेंट के लिए जाना जाता है।


दुबई मे पहली Car Experience.

शुभाशीष ने बताया कि वह दुबई शिफ्ट होने के बाद लगभग एक महीने तक रेंटल गाड़ी चला रहे थे। हालांकि ज़रूरत बहुत बड़ी नहीं थी, लेकिन एक परमानेंट गाड़ी की तलाश थी जो कम्फर्टेबल भी हो और स्टाइलिश भी। वे अपनी Lamborghini Urus कंटेनर के जरिए भारत से दुबई लाने का सोच रहे थे, लेकिन उसका प्रोसेस इतना जटिल और समय लेने वाला था कि उन्होंने यह प्लान ड्रॉप कर दिया।


Trading के Profit से ली G-wagon.

ट्रेडिंग से हुए प्रॉफिट को सही दिशा देने के लिए उन्होंने Mercedes G-Wagon का चुनाव किया। बता दें कि Shubhashish ट्रेडिंग से ही सिर्फ महीने का  करोड़ो कमाते है इन्होंने अपना 17 करोड़  का Live PNL यूट्यूब पे शेयर किया है। दुबई में Cars कीमत भारत के मुकाबले कुछ कम होती है, और यहाँ सेकेंड हैंड या स्टॉक में रखी नई गाड़ियाँ जल्दी मिल जाती हैं। इसीलिए उन्होंने शोरूम में मौजूद गाड़ी को चुना जो बिना किसी वेटिंग पीरियड के उपलब्ध थी।


G–Wagon के स्पेशल Feautres.


शुभाशीष ने जिस G-Wagon को चुना, वह 2025 का लेटेस्ट AMG वेरिएंट है जो V8 इंजन के साथ आता है। उनकी गाड़ी को जो नंबर मिला वह था 83212, और यह भी एक अच्छा नंबर माना गया। उन्होंने जो कलर चुना है वो दुबई में एक्सक्लूसिव है – यह ब्लैक और ग्रे से हटकर एक स्पेशल कलर है जो Mercedes ने 2025 मॉडल के लिए लॉन्च किया है। AMG G V8 में आपको मिलता है 4.0 लीटर का V8 बाय-टर्बो इंजन जो 577 हॉर्सपावर और 850 Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह महज़ 4.3 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसके अलावा इंटीरियर उन्होंने रेड कलर में चुना जो गाड़ी को एक Sporty और Luxury लुक देती है। इसमें AMG Performance 4MATIC ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है जो हर तरह की सड़क और मौसम में बेजोड़ ट्रैक्शन देता है। गाड़ी में डिफरेंशियल लॉक्स, लो-रेंज गियरिंग, और ऑफ-रोड ड्राइव मोड्स भी मौजूद हैं, जिससे आप रफ रोड पर भी आसानी से ड्राइव कर सकते हैं।

Interior 

G-Wagon का इंटीरियर उतना ही शानदार है जितना इसका बाहरी लुक। 

AMG कार्बन फाइबर इंटीरियर ट्रिम

अम्बिएंट लाइटिंग (64 कलर ऑप्शंस के साथ)

ड्यूल 12.3 इंच की डिजिटल डिस्प्ले स्क्रीन – एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए और एक इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए

Burmester 15-speaker प्रीमियम साउंड सिस्टम


Crypto से की पेमेंट।

इस पूरी डील की सबसे खास बात यह रही कि शुभाशीष ने इस Mercedes G-Wagon की पूरी पेमेंट क्रिप्टो में की। उन्होंने USDT  में पेमेंट किया और उन्होंने बताया कि दुबई में यह तरीका काफ़ी आम होता जा रहा है। बस QR स्कैन कीजिए और गाड़ी आपकी! भारत में जहाँ बैंक ट्रांसफर, पेपरवर्क और कई घंटे लगते हैं, वहीं यहाँ यह सब कुछ 5 मिनट में हो गया। दुबई में अक्सर लोग गाड़ियाँ शोरूम से पहले ही बुक कर लेते हैं और फिर उन्हें मार्केट में प्रीमियम प्राइस पर बेचते हैं। शुभाशीष ने बताया कि जिस शोरूम से उन्होंने गाड़ी ली, वो शोरूम खुद गाड़ियाँ पहले से खरीद कर स्टॉक में रखता है ताकि ग्राहकों को लंबा वेट न करना पड़े।

 

गाड़ियों के शौकीन हैं Shubhashi Pani.

दोस्तों ये पहली बार नही है की पानी साहब ने यह अपनी पहली Luxury Car खरीदी है। इनके पास और भी बहुत सी Luxury Car हैं जिनकी कीमत करोड़ो मे है। इनके पास BMW,Mercedes, Lamborghini Urus भी हैं जिसमे Urus की ऑन रोड प्राइस करीब 6 करोड़  है। इन्होने काफी पैसा गाड़ियों पे खर्च किया है। हालाकि इनकी और सभी गाड़िया भारत मे ही हैं। इन्होंने ट्रेडिंग से 20 करोड़ से ज्यादा प्रोफिट बनाया है। इनकी Net worth करीब 60 करोड़ है।


Stock Market सीखने के लिए ये हैं Best  Youtube क्रिएटर Learn Now.







Ansh Verma

This Is Ansh Verma Founder of BullVull.com I used to Write About Blogs Related to Share Market.I live in Lucknow. Iam also Doing Trading Actively since 2 years

Post a Comment

Previous Post Next Post