Overview
30 जुलाई 2025 को ऑटोमोबाइल कॉर्पोरेशन ऑफ गोवा लिमिटेड (ACGL) ने अपने वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1 FY26) के नतीजे पब्लिक कर दिए हैं। कंपनी ने ₹260.75 करोड़ का Total Income (टोटल इनकम ) किया, जो कि पिछली तिमाही ₹207.31 करोड़ की तुलना में 25.78% ज्यादा हैं। सालाना आधार पर भी यह वृद्धि कंपनी की मजबूत मांग और प्रोडक्ट मिक्स की वजह से हुई है। वहीं ACGL मे Tata Group की करीब 49.77% हिस्सेदारी है जिसमें Tata motors 48.98% और Tata motors finance की 0.79% है।
EBITDA
कंपनी का EBITDA ₹32.21 करोड़ रहा, जो कुल इनकम का 12.35% है। वहीं पिछली बार में यह मार्जिन 12.20% था और Q4 FY25 में 10.79%. ACGL का PBT( Profit before Tax),प्री-टैक्स मुनाफा ₹30.90 करोड़ रहा, जो पिछली बार की तुलना में 27.73% अधिक है। PBT मार्जिन 11.85% दर्ज किया गया। Earnings Per Share (EPS) ₹37.90 रही, जबकि Q1 FY25 में यह ₹29.43 और Q4 FY25 में ₹27.65 थी। इस बार निवेशकों के लिए यह तिमाही बेहद फायदेमंद साबित हुई।
Net Profit & Total Comprehensive Income
कंपनी ने इस तिमाही में ₹2,307.11 लाख (23 करोड़ ) का Net Profit (नेट प्रॉफिट) कमाया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में ₹1,687.14 लाख था। Total Comprehensive Income ₹2,248.97 लाख रही।
Segment Wise Performance.
Automobile Corporation of Goa Limited दो प्रमुख बिज़नेस सेगमेंट में काम करती है –पहला है Pressing Segment, जिसमें ऑटोमोबाइल्स के लिए प्रेस्ड पार्ट्स, कॉम्पोनेंट्स और असेंबलीज़ का निर्माण किया जाता है। दूसरा है Bus Body Segment, जिसमें बस बॉडी का निर्माण और उससे जुड़े पार्ट्स का उत्पादन होता है।
जून 2025 की तिमाही में कंपनी का कुल सेगमेंट राजस्व ₹25,641.27 लाख रहा, जिसमें से केवल Bus Body Segment ने ही ₹23,386.20 लाख का योगदान दिया है वहीं Pressing Segment से ₹2,255.07 लाख की आय हुई मतलब कि कंपनी के कुल कारोबार में Bus Body Division की हिस्सेदारी सबसे बड़ी है। अगर पिछले तीन महीनों की तुलना की जाए तो मार्च 2025 में कुल राजस्व ₹21,686.83 लाख था, तिमाही-दर-तिमाही अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। इसी तरह, पिछले साल जून 2024 में ₹20,333.42 लाख का सेगमेंट राजस्व था, जिससे साफ होता है कि सालाना आधार पर भी कंपनी की परफॉर्मेंस बेहतर रही है।
सेगमेंट वाइज प्रॉफिट की बात करें तो Pressing Segment से ₹197.91 लाख और Bus Body Segment से ₹2,577.06 लाख का ऑपरेटिंग प्रॉफिट हुआ। टोटल सेगमेंट रिजल्ट ₹2,774.97 लाख रहा। यहां यह ध्यान देना जरूरी है कि ₹131.15 लाख का अन्य खर्च या आय (non-segment) भी शामिल किया गया है। पूरे Q1 FY26 में कंपनी ने ₹3,990.07 लाख का प्री-टैक्स प्रॉफिट कमाय।
अब बात करें कंपनी द्वारा इस बिज़नेस में लगाए गए पूंजी (Capital Employed) की तो, Pressing Segment में ₹2,758.57 लाख, Bus Body Segment में ₹4,526.74 लाख और बाकी अनलोकेटेड सेगमेंट्स में ₹20,337.71 लाख का पूंजी निवेश किया गया है। इस तरह कंपनी का कुल पूंजी निवेश ₹27,623.08 लाख तक पहुँच चुका है।
Order Book & Unit Delivery.
कंपनी ने इस तिमाही में 2,784 यूनिट्स डिलीवर की, जो पिछली साल की समान अवधि के मुकाबले (2,462 यूनिट्स) से अधिक है। Tata Motors से मिले बड़े STU ऑर्डर ने रेवेन्यू को मजबूत किया। साथ ही स्कूल बस सेगमेंट की डिमांड से Q1 और Q4 में सामान्य से ज्यादा बिक्री होती है।
ACGL अब डिजिटलीकरण के तरीके से अपने डिजाइन कैपेबिलिटी को बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है, कंपनी Tata Group के साथ मिलकर एक ग्रीनर फ्यूचर की दिशा में काम कर रही है और सस्टेनेबिलिटी इनिशिएटिव्स को अपनाया जा रहा है।
About Company
Automobile Corporation of Goa Ltd. (ACGL) ऑटोमोबाइल कंपनी है, जिसकी स्थापना 1 सितंबर 1980 को की गई थी। यह कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड (पहले जिसे टाटा इंजीनियरिंग कहा जाता था) और गोवा सरकार की इकाई EDC लिमिटेड के संयुक्त सहयोग से शुरू की गई थी। ACGL का मुख्यालय गोवा में स्थित है और इसे गोवा का पहला बड़ा इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट माना जाता है। कंपनी का मुख्य कार्य बस बॉडी बनाना, शीट मेटल प्रोसेसिंग करना, और ऑटोमोबाइल के जरूरी कंपोनेंट्स और असेम्बलियाँ तैयार करना है। यह कंपनी अपने उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों और समय पर डिलीवरी के लिए जानी जाती है।
ACGL ने समय के साथ कई तकनीकी और व्यावसायिक उपलब्धियाँ हासिल की हैं। 1987 में इसने जापान की Fuji Heavy Industries (Subaru) के साथ मिलकर मोनोकोक बसें बनानी शुरू कीं। कंपनी ने 2014 में इलेक्ट्रिक बसों (EV) का व्यावसायिक निर्माण भी शुरू किया और भारत में हरित वाहन क्रांति की ओर बड़ा कदम उठाया। इसके गोवा (Honda और Bhuimpal), महाराष्ट्र (पुणे) और कर्नाटक (धारवाड़) में आधुनिक उत्पादन संयंत्र हैं। 2022-23 में कंपनी ने 7,265 बसों का निर्माण कर अब तक का सबसे उच्च उत्पादन स्तर प्राप्त किया और कई नए इलेक्ट्रिक मॉडल्स जैसे डबल-डेकर और इंटरसिटी EV बसें लॉन्च कीं।
कंपनी को ISO, TS और IATF जैसे कई गुणवत्ता प्रमाणपत्र प्राप्त हैं। इसके साथ ही ACGL को Tata Motors, Tata Cummins जैसी कंपनियों से "बेस्ट वेंडर" जैसे कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिल चुके हैं। ACGL का मिशन एक ऐसी गुणवत्ता कंपनी बनना है जहाँ एक प्रेरित और दक्ष टीम मिलकर आधुनिक वाहनों का निर्माण करे जो ग्राहकों की ज़रूरतों के साथ पर्यावरण के अनुकूल भी हों।
Technical Analysis
ACGL स्टॉक अपने All Time High,₹3449 से करीब 35% नीचे ₹2200 पे ट्रेड हो रहा है। इस साल प्राइस ने ₹936 का लो और ₹3449 का हाई लगाया जिससे जनवरी 2025 अभी जुलाई के अंत तक स्टॉक 150% तक रिटर्न दिए है। स्टॉक मे पहले भी अपर सर्किट देखने को मिले है। वहीं वित्तीय परिणाम आने के बाद स्टॉक में 350 प्वाइंट का गैप अप खुला जो कि 18% का था। देखिए ये एक स्मॉल कैप की कंपनी है तो थोड़ी वोल्टेलिटी ज्यादा ही होती है।
Stock with Continuous Upper Circuits & Gap Up.स्टॉक का RSI लेवल Overbought रीजन 83.88 पे आ चुका है और और एक मेजर रेजिस्टेंस लेवल ₹2550 भी पास मे है हो सकता है आने दिनो मे एक सेलिंग प्रेशर देखने को मिले। 2000 और 1700 के लेवल एक सपोर्ट की तरह काम करेंगे। Gap Up के बाद प्राइस 200 EMA के ऊपर ट्रेड होने लगा है। जो कि एक बुलिश साइन हैं लेकिन स्टॉक कुछ ज्यादा स्ट्रेच हो गया है।
Also Read: Railway Part's Manufacturer Shares trigger over 50%
Conclusion
ऑटोमोबाइल कॉर्पोरेशन ऑफ गोवा लिमिटेड (ACGL) ने Q1 FY26 में शानदार प्रदर्शन किया है। राजस्व, लाभ और प्रति शेयर आय में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है। Tata Motors जैसे बड़े क्लाइंट से मिले ऑर्डर और स्कूल बस सेगमेंट में बढ़ती मांग से कंपनी को भविष्य में और भी मजबूती मिलने की उम्मीद है। निवेशकों के लिए यह कंपनी एक भरोसेमंद विकल्प साबित हो सकती है।
Disclaimer
यह ब्लॉक सिर्फ एजुकेशन के लिए बनाया गया है हम किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं बाजार में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें किसी भी प्रकार के नुकसान की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है।