ये 5 आदतें आपको ट्रेडिंग में कभी सफल नहीं होने देंगी। अभी छोड़े।


परिचय 

आज के दौर में जब हर कोई शेयर मार्केट और ट्रेडिंग के ज़रिए पैसा कमाने के सपने देख रहा है, वहीं कुछ लोग सालों मेहनत के बावजूद भी कामयाबी का स्वाद नहीं चख पाते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? इसका कारण है – कुछ बुरी आदतें जो हमारे ट्रेडिंग के फैसलों को प्रभावित करती हैं और हमें लगातार नुकसान की ओर ले जाती हैं। इस ब्लॉग में हम ऐसी 5 मुख्य आदतों के बारे में बात करेंगे जो अगर आपके अंदर भी हैं, तो आपको अभी से सतर्क हो जाना चाहिए। वरना ये आदतें आपको कभी भी ट्रेडिंग में सफल नहीं होने देंगी। ये देखने मे तो छोटी सी चीज लगती हैं लेकिन ये आपके दिमाग पे बहुत असर छोड़ती हैं।


1. हर समय फोन देखना (Watching Too Much Phone)

आज कल स्मार्टफोन हर एक फील्ड मे बहुत जरूरी हो गया है चाहें पढ़ाई हो या फिर ट्रेडिंग अगर हम इसका गलत तरीके से इस्तेमाल करेंगे तो दोनो मे ही बहुत नुकसान दाई साबित हो सकता है। हम दिन भर कुछ ना कुछ ऐसा देखा करते हैं जिस से हमे थोड़ी देर के लिए बहुत मजा आता है जैसे दिन भर रील स्क्रॉल करना इससे हमारे दिमाग मे डोपामिन रिलीज होता है जिस से हमारा अटेंशन या कहे किसी भी काम को करने की क्षमता पर सीधा असर पड़ता है और काम करने का मन नही करता।

समस्या क्या है?

दिनभर सोशल मीडिया स्क्रॉल करना,हर एक नोटिफिकेशन चेक करना, बहुत ज्यादा कंटेंट Consume करना।

इसका असर

ध्यान की कमी,अनावश्यक फैसले,जल्दबाजी में एग्जिट या एंट्री करना।

समाधान

ट्रेडिंग के लिए एक तय समय निर्धारित करें,फ़ोन पर केवल ज़रूरी अलर्ट सेट करें,सोशल मीडिया से ट्रेडिंग के दौरान दूरी बनाएं।


2. ओवरट्रेडिंग (Overtrading)

ट्रेडिंग में सबसे बड़ी गलती जो नए और यहां तक कि कुछ अनुभवी ट्रेडर्स भी करते हैं – वो है ओवरट्रेडिंग मतलब जरूरत से ज्यादा ट्रेड लेना। ये बहुत ही कॉमन समस्या हर एक ट्रेडर के लिए कभी कभी ट्रेडर को FOMO (Fear of Missing Out) रहता है की कोई ट्रेड छूट ना जाए इस लिए वह जल्दबाजी मे ट्रेड ले लेता है और उसका लॉस हो जाता है। ट्रेडर को हमेशा ऐसा लगता है कि ट्रेड उसके हिसाब से चलेगा इसलिए वह दिन में 10–15 बार ट्रेड प्लान कर लेता है और बेवजह लॉस झेलना पड़ता है।

नुकसान:

बेवजह ब्रोकरेज और टैक्स का ज्यादा खर्च आता है,मानसिक थकावट,लॉस को रिकवर करने की कोशिश में और बड़ा नुकसान।

बचाव का तरीका:

एक दिन में अधिकतम 2–3 क्वालिटी ट्रेड्स लें,एक स्ट्रैटेजी पर फोकस करें, जैसे EMA क्रॉसओवर या सपोर्ट-रेज़िस्टेंस,ट्रेडिंग जर्नल बनाएं और हर ट्रेड का विश्लेषण करें, दिन का लॉस फ़िक्स करें।


3. अनुशासन की कमी (Lack of Discipline)

ट्रेडिंग हो या पढ़ाई या कोई अन्य फील्ड अनुशासन सबसे जरूरी गुणों में से एक है। बिना अनुशासन के आप चाहे कितनी भी अच्छी स्ट्रैटेजी फॉलो करें, सफलता मिलना मुश्किल है अगर आप डिसिप्लिन फॉलो नही करोगे तो लॉस होना गारंटीड है। बिना प्लान के ट्रेड लेना एक बेवकूफी हो सकती है।

कभी कभी ट्रेडर अपना स्टॉपलॉस एक्सेप्ट नही करते हैं जिस से उन्हे ना चाहते हुए भी फ़िक्स Loss से ज्यादा लॉस उठाना पड़ता है जिसके कारण फ्रस्ट्रेशन मे वह और ट्रेड ले लेता है और लॉट साइज बढ़ा देता है जिससे नुकसान और भी ज्यादा हो जाता है।

इसका नतीजा

लगातार लॉस,अकाउंट बैलेंस धीरे-धीरे खत्म होना,आत्मविश्वास की कमी होने लगती है। ट्रेडिंग करते समय डर लगने लगता है।

कैसे लाएं अनुशासन:

हर ट्रेड से पहले एक ठोस प्लान बनाएं,हमेशा SL और Target सेट करें, SL को बेवजह शिफ्ट ना करे,Position साइजिंग फ़िक्स रखे,इमोशंस पर कंट्रोल रखना सीखें – जैसे गुस्सा, डर या लालच ना आने दे।


4. दूसरों की सलाह पर ट्रेड करना (Following Others Blindly)

बहुत से ट्रेडर्स सोशल मीडिया, व्हाट्सएप ग्रुप्स या यूट्यूब चैनलों से ट्रेडिंग टिप्स लेते हैं और बिना रिसर्च किए ट्रेड कर बैठते हैं जिससे पूरा अकाउंट साफ हो जाता है। दूसरों की टिप्स पे ट्रेड लेना शॉर्ट टर्म मे भले ही प्रॉफिट दे, लेकिन लॉन्ग टर्म मे इसका कोई फायदा नहीं है। Social Media influencer ने आजकल ये एक धंधा बना लिया है वे पैसे लेकर टिप्स देते है और रातों रात करोड़पति बनने का सपना बेचते हैं। हमे खुद अपना दिमाग लगना चाहिए अगर ऐसा है तो वो खुद उन्हीं टिप्स का Use करके करोडपति किन्ऊ नही बन जाते।

क्या करें?

हमे खुद की स्ट्रैटेजी पर विश्वास रखना चाहिए,टेक्निकल और फंडामेंटल एनालिसिस सीखें,दूसरों से आइडिया लें, लेकिन ट्रेड खुद की रिसर्च से करें, मार्केट को सिखने मे Time दे।


5. जल्दी अमीर बनने की सोच (Get Rich Quick Mentality)

शेयर बाजार कोई जुआ नहीं है, ये एक बिज़नेस है। लेकिन बहुत से लोग ट्रेडिंग को लॉटरी की तरह देखते हैं। इस मानसिकता के हर एक ही दिन में बड़ा प्रॉफिट कमाने की सोचते है और ज्यादा रिस्क लेकर ट्रेड करते है।एकाध बार प्रॉफिट हो भी गया तो उसका लालच और बढ़ जाता है फिर वो और रिस्क लेते हैं और अंत मे सब कुछ गंवा बैठते हैं। अगर आप को भी ऐसा लगता हैं कि आप रातों रात मार्केट से करोड़पति बनजाओगे तो ये आपकी भूल है। ये सारे ख्याल आपको दिमाग से निकाल देने है और सही से Risk मैनेजमेंट पे ध्यान देना है।

कैसे बदलें सोच

ट्रेडिंग को बिजनेस की तरह लें – प्लान, कैलकुलेशन और कंट्रोल के साथ,हर दिन छोटे लक्ष्य बनाएं और उन्हें पूरा करें,धैर्य और निरंतरता सबसे बड़ा हथियार है।


Pro Tips

Risk To Riward ना फॉलो करना 

अगर आप भी ट्रेड लेते समय R:R नही फॉलो करते हैं तो इसके कारण आप हो सकता है प्रॉफ़िट ना कमा पाएं। R:R का सीधा मतलब है कि Risk जितना लिया गया है ट्रेड मे उसके कितने गुना ज्यादा प्रॉफिट हम एस्पेक्ट कर रहे हैं। जैसे अगर Risk 500 का है तो प्रॉफिट हम 1500 का एसपेक्ट करेंगे यानी कि 1:3 का R:R हमारा रहेगा। R:R से प्रोबेबिलिटी ऑफ प्रॉफिट बढ़ जाती है।


निष्कर्ष (Conclusion):

ट्रेडिंग में सफलता केवल स्ट्रैटेजी से नहीं मिलती, बल्कि आदतों और सोच से भी जुड़ी होती है। अगर आपने ऊपर बताई गई इन 5 आदतों पर कंट्रोल पा लिया, तो यकीन मानिए आप बाकी 90% ट्रेडर्स से आगे निकल जाएंगे।


👉 याद रखें:

फोन को कंट्रोल में रखें।

ओवरट्रेडिंग से बचें।

अनुशासन बनाए रखें।

दूसरों की नहीं, खुद की सोचें।

जल्दी अमीर बनने का सपना छोड़ें – धीरे-धीरे ग्रो करें।

R:R पर फोकस करें।

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आया हो, तो शेयर करना न भूलें और नीचे कमेंट में बताएं कि इनमें से कौन सी आदत आपको सबसे ज्यादा परेशान करती है।

Top 5 Indian STOCK मार्केट Creators जो कि सीखने के लिए बेस्ट है।



Ansh Verma

This Is Ansh Verma Founder of BullVull.com I used to Write About Blogs Related to Share Market.I live in Lucknow. Iam also Doing Trading Actively since 2 years

Post a Comment

Previous Post Next Post