IRFC Stock Full Analysis Recovery या ट्रैप।


Overview

IRFC (Indian Railway Finance Corporation) भारत सरकार की एक सरकारी कंपनी है, जो Indian रेलवे के लिए फंड जुटाने का काम करती है। इसकी स्थापना 1986 में हुई थी और यह सीधे रेल मंत्रालय के अंतर्गत आती है। IRFC बाजार से लोन या बॉन्ड के जरिए पैसा उठाता है और उस पैसे से रेलवे को इंजन, कोच, वैगन, ट्रैक आदि खरीदने में मदद करता है। यह रेलवे को लीज़ पर समान देती है और ब्याज से कमाई करता है। IRFC का IPO जनवरी 2021 में लिस्ट हुआ था और इसका लिस्टिंग करीब ₹24.90 के पास हुआ था। इसका Market कैप ₹1,87,521 करोड़ है।


Fundamentals Of IRFC.

दोस्तों यहां पर कुछ महत्वपूर्ण फंडामेंटल Ratios दिए हुए हैं जिनके बेसिस पर हम IRFC के स्ट्रैंथ का पता लगा सकते हैं।

P/E Ratio (प्राइस टू अर्निंग)

बात करें अगर P/E Ratio की तो वह करीब 28.30 है। मतलब की ₹1 की Earning करने के लिए इन्वेस्टर को ₹28.3 रुपए चुकाने पड़ेंगे। जो कि थोड़ा सा ज्यादा है। अगर यह 20 के अंदर होता तो इन्वेस्टर के लिए काफी सही होता है। लेकिन फिर भी ठीक है।

EPS (अर्निंग पर शेयर) 

Earning per Share IRFC का ₹4.98 करीब ₹5 है मतलब की हर एक शेयर पर कंपनी को ₹4.98 का प्रॉफिट हुआ है जो की कंपनी के लिए एक पॉजिटिव पॉइंट है।

      EPS = Net profit/All Shares.

D/E Ratio(डेट तो इक्विटी)

मार्च 2025 में कंपनी का डेट टू इक्विटी रेशों 7.83 है जो कि पिछले साल मार्च 2024 मे 8.3 था। डेट का कम होना कंपनी के लिए अच्छा संदेश है। लेकिन 7.83 का डेट टू इक्विटी रेशों बहुत अच्छा नहीं है डेट टू इक्विटी रेशों 1 या उससे कम होना चाहिए।

ROE & ROCE (रिटर्न ऑन इक्विटी) & (रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड) 

कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 12.34 %है वहीं ROCE 49.83% है। आसान भाषा में कहे तो कंपनी अपने शेरहोल्डर्स के ₹100 पर करीब ₹12 का प्रॉफिट (ROE) कमा कर दिया है। वही वही अगर ROCE की बात करें तो वह काफी शानदार है।

Profit(प्रॉफिट)

IRFC ने वित्त वर्ष 2024–25 (FY25) में ₹6,502 करोड़ का NET Profit कमाया, जो अब तक का सबसे ज़्यादा है। कंपनी की कुल आय ₹27,156 करोड़ रही।

तिमाही मुनाफा (FY25):

Q1: ₹1,576 करोड़

Q2: ₹1,655 करोड़

Q3: ₹1,589 करोड़

Q4: ₹1,681 करोड़

कंपनी का प्रॉफिट लगातार ग्रोथ कर रहा है।

📊 Dividend (FY 2024-25)

फाइनेंशियल ईयर (24–25) में कंपनी ने दो बार अपने शेयरहोल्डर को डिविडेंट दिया हैं नवम्बर 2024 मे ₹0.80 प्रति शेयर और 21 मार्च 2025 को ₹0.80 प्रति शेयर यानी की ₹1.60 प्रति शेयर FY25 मे। IRFC लगातार अपने शेयर धारकों को Dividend देता रहता है।


Technical/Trend analysis.

                    Timeframe: Daily Chart
अभी स्टॉक का प्राइस 144.95 पर ट्रेड हो रहा है लेकिन 15 July 2024 को स्टॉक ने 229 का ऑल टाइम हाई लगाया था। उसके बाद स्टॉक में करीब 53 % का Correction देखने को मिला जो की 125 प्वाइंट का था। मार्च 2025 से स्टॉक ने रिकवरी करना शुरू कर दिया है स्टॉक में Major सपोर्ट 110 का दिखाई दे रहा है जो की एक स्ट्रांग सपोर्ट की तरह एक्ट कर रहा है। बात करें अगर EMA की तो Daily Timeframe में प्राइस 200 EMA के ऊपर सपोर्ट लेना शुरू कर दिया है जो की एक Bullish साइन है। Price ने अपना रेजिस्टेंस जो की 135 था उसे क्रॉस कर लिया है और स्टॉक का अगला Major रेजिस्टेंस 165 पर है। 


Summary 

Fundamentally स्टॉक बहुत बहुत स्ट्रांग दिखाई दे रहा है D/E Ratio धीरे-धीरे काम हो रहा है। Long Term के लिए स्टॉक पर ध्यान दिया जा सकता है। Technically भी स्टॉक है 200 EMA पर सपोर्ट लेना शुरू कर दिया है देखते हैं की यह उस पर Sustain करता है कि नहीं।

यह पांच आदतें आपको ट्रेडिंग मे कभी सफल नहीं होने देंगी।


Disclaimer 

हम अपनी तरफ से किसी भी स्टॉक में निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे या ब्लॉग फिर Educational Purpose के लिए बनाया गया है। अपना Analysis स्वयं करें और अपने-अपने रिस्क के हिसाब से इन्वेस्ट करें। हमारे किसी भी प्रकार के नुकसान की जिम्मेवारी नहीं है।

कमेंट में बताएं की आपको अगला Analysis किस स्टॉक पर चाहिए और आपने किन–किन स्टॉक में निवेश किया है। ये भी कमेंट करें कि ब्लॉग English मे चाहिए या Hindi मे। धन्यवाद!

Ansh Verma

This Is Ansh Verma Founder of BullVull.com I used to Write About Blogs Related to Share Market.I live in Lucknow. Iam also Doing Trading Actively since 2 years

Post a Comment

Previous Post Next Post