About Company
Solar Industries India Ltd भारत की Aerospace & Defence Sector की सबसे बड़ी प्राइवेट विस्फोटक कंपनियों में से है। इसकी स्थापना वर्ष 1995 में नागपुर, महाराष्ट्र मे हुई थी। ये माइनिंग, कंस्ट्रक्शन और डिफेंस सेक्टर में प्रयोग किए जाने वाले कार्ट्रिज एक्सप्लोसिव्स, डेटोनेटर्स बनाती है। कंपनी दो क्षेत्रों में काम करती है—Industrial Explosive & Defence Products. डिफेंस सेगमेंट में यह HMX, RDX जैसे हाई एनर्जी मटेरियल और ब्रह्मोस व रॉकेट्स के लिए प्रोपेलेंट बनाती है। इस मार्केट सेगमेंट मे कंपनी 24% हिस्से पर राज करती है। यह 65 से अधिक देशों में अपने उपकरणों को बेचती है। जिससे यह भारत की सबसे बड़ी Explosive Export करने वाली कंपनी बन चुकी है।
कंपनी लगातार DRDO और अन्य सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर स्वदेशी रक्षा निर्माण को बढ़ावा दे रही है। Solar Industries का फोकस “Make in India” और “Atmanirbhar Bharat” जैसे राष्ट्रीय अभियानों को मजबूती देने पर है।
Technical Eye 👁️
3 मार्च 2025 को स्टॉक ने ₹8650 का Low लगाया था और 30 जून 2025 को स्टॉक ने ₹17820 का हाई मार दिया मतलब करीब 4 महीनों मे ही स्टॉक ने 100% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। जब ये ब्लॉग लिखा जा रहा है तब स्टॉक अपने ऑल टाइम हाई से 5% नीचे ₹16950 पे ट्रेड कर रहा है। इन चार महीनों मे एक ट्रेडिंग मार्केट मूवमेंट देखने को मिला है। स्टॉक में अब Long एंट्री के लिए कोई भी स्पेस नहीं बचा है स्टॉक का प्राइस बहुत ज्यादा Stretch हो चुका है। आगे Profit Booking के साथ एक Pullback होने की संभावना दिखाई दे रही है।
आने वाले कुछ दिनों में एक 50 EMA तक का पुलबैक ले सकता (Red Candle देखने को मिली है।) जो की करीब 15450 रुपए के पास है उसके बाद अगर सपोर्ट लेना शुरू करता है तो एक Long एंट्री प्लान की जा सकती है। वहीं Daily Timeframe पे RSI 58 दिखाई दे रहा है। नीचे इमेज पे आप देख सकते है स्टॉक ने क्या जबरदस्त पैसा बना के दिया है।
Weekly TimeframeDaily Timeframe Facing Some Resistance.
Fundament Highlights
यह एक Large Cap मार्केट कंपनी है जिसका मार्केट कैप ₹154635 करोड़ है। इस साल मे अभी तक का High ₹17820 वहीं ₹8479 का Low बनाया है। स्टॉक ने पिछले 5 साल में 1600% तक का Absolute Return वहीं पिछले 3 साल में 84.8% और पिछले 5 साल में 76.5 प्रतिशत का CAGR Maintain करके रखा है। शेयर का PE Ratio 123 है,Industry PE 25.8 है यानी कि स्टॉक Overvalue पे ट्रेड हो रहा है। कंपनी ने अपने इक्विटी पे 36.6% का रिटर्न दिया है (मतलब ROE 36.6% है ) अगर बात करें ROCE तो 38.1% का रिटर्न दिया है। FY25 मे कंपनी का PAT (Profit After Tax) ₹1255 करोड़ था जो पिछले साल के मुकाबले से 47% ज्यादा था। Current liability के मामले में ₹2114 लायबिलिटी और ₹3594 करोड रुपए के नेट Assets हैं जो की 1.70 का Current Ratio बनाते हैं
Current Ratio= Current Assets/ Current Liability.
0.22 D/E Ratio के साथ कंपनी पर फिलहाल ज्यादा कोई कर्ज नहीं है। हर एक शेयर पर ₹134 की Earning रही है जिसे हम EPS (Earning Per Share)कहते हैं लेकिन P/B Ratio 35.2 जो कि काफी ज्यादा है।