दोस्तों अगर आप शेयर बाजार में पैसे इन्वेस्ट करते हैं या ट्रेडिंग करते हैं तो आपने DII (Domestic Institutional Investor) के बारे में जरूर सुना होगा। यह एक संस्था है जिसमें बड़े-बड़े इंस्टीट्यूशंस और कुछ बड़े-बड़े फर्म आते हैं जो भारत के अंदर के होते हैं और वह शेयर बाजार में अपना पैसा लगाते हैं जैसे कि म्यूचुअल फंड या बड़ी-बड़ी कंपनियां जैसे बीमा कंपनी (LIC) जो करोड़ों में अपने पैसे लगाते हैं इन्हें हम DIIs कहते हैं। जब भी DIIs अपने स्टेक को किसी भी स्टॉक में बढ़ाते हैं तो उस स्टॉक में बड़े मोमेंटम होने की संभावना ज्यादा होती है। आज हम इस ब्लॉग में पांच कंपनियों के बारे में जानेंगे जिसमें DII ने FY25 Q4 में शेयर खरीदे हैं।
1. Unifinz Capital India Ltd.
UCIL एक Non– Banking कंपनी (NBFC) है जिसका मार्केट कैप ₹486 है। जो डिजिटल तरीके से लोन देने कि लिए जानी जाती है। यह कंपनी "Lendingplate" नाम से डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म चलाती है, जहां छोटे पर्सनल और बिजनेस लोन दिए जाते हैं। हाल ही में कंपनी ने तेज़ ग्रोथ दिखाई है और अच्छा मुनाफा भी कमाया है। इसका नाम Shree Worstex Ltd था, जिसे 2022 में बदलकर Unifinz Capital कर दिया गया। कंपनी का मुख्य ऑफिस दिल्ली में है।
कंपनी में FIIs और DIIs की होल्डिंग बढ़ी देखने को मिली है। बता दें कि FY25 Q3 मे दोनों की 0% की हिस्सेदारी थी लेकिन वही FY25 Q4 मे DII ने 8.47% की वही FIIs ने 11.29% की हिस्सेदारी बनाई है।
2. Navigant Corporate Advisor Ltd.
यह एक पेशेवर वित्तीय सलाहकार कंपनी है जिसका मार्केट कैप ₹18.3 Cr है जो भारत में विभिन्न उद्योगों को कॉर्पोरेट फाइनेंस से जुड़ी सेवाएं प्रदान करती है। यह कंपनी मुख्य रूप से मर्जर और एक्विजिशन (M&A), बिज़नेस वैल्यूएशन, ड्यू डिलिजेंस, स्ट्रैटेजिक फाइनेंशियल प्लानिंग, और फंड रेजिंग (Debt & Equity) में विशेषज्ञता रखती है। Navigant उन कंपनियों की मदद करती है जो अपने व्यापार को बढ़ाना चाहती हैं या फिर किसी दूसरी कंपनी के साथ Merger करना चाहती हैं। इसके अलावा, यह स्टार्टअप्स और ग्रोइंग कंपनियों को निवेशकों से पूंजी जुटाने में भी मदद देती है। DII ने कंपनी में 19.98% प्रतिशत की हिस्सेदारी बढ़ाई है। 25 जून 2025 के हिसाब से स्टॉक ₹58 रुपए ट्रेड कर रहा है। शेयर का P/E Ratio 10.7 और ROE 15.1% है।
Also Read : Waste Water Treatment Company Shares Jumps After Getting Order of 200cr.
3.AWL Agri Business Ltd
AWL एक भारतीय कंपनी है जिसका मार्केट कैप ₹33636 करोड़ है। जो Basically कृषि आधारित उत्पादों और सेवाओं से जुड़ी हुई है। यह कंपनी कृषि उपज की प्रोसेसिंग, स्टोरेज, ट्रेडिंग और डिस्ट्रीब्यूशन में काम करती है। इसका मुख्य उद्देश्य किसानों को बेहतर मूल्य दिलवाना और उपभोक्ताओं तक उच्च गुणवत्ता वाले कृषि उत्पाद पहुँचाना है। AWL Agri Business Ltd कृषि से जुड़े उत्पादों जैसे गेहूं, चावल, दलहन, तिलहन, खाद्य तेल, पशु चारा आदि का व्यापार भी करती है। साथ ही साथ कंपनी सप्लाई चेन मैनेजमेंट, वेयरहाउसिंग और एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर डेवेलपमेंट जैसे क्षेत्रों में भी कार्यरत है।
AWL स्टॉक ₹260 पे ट्रेड कर रहा है।
P/E Ratio= 27.3
D/E Ratio= 0.21
PAT(Profit after tax) = ₹1229cr
FY25 Q4 मे DIIs ने 8.90% की हिस्सेदारी बढ़ाई है। वही FIIs ने 1.16% से 4.31% की बढ़ोतरी की है।
4. Patanjali Foods Ltd.
Patanjali Foods Ltd, जिसे पहले Ruchi Soya के नाम से जाना जाता था, भारत की एक प्रमुख FMCG कंपनी है, इसका मार्केट कैप ₹58726 करोड़ है वहीं इसका शेयर ₹1620 पर ट्रेड कर रहा है। यह कंपनी मुख्य रूप से खाद्य तेलों जैसे सोया, सरसों, सूरजमुखी और पाम तेल का उत्पादन और विपणन करती है। इसके Nutrela, Ruchi Gold और Sunrich जैसे ब्रांड काफी प्रसिद्ध हैं। इसके अलावा Patanjali Foods सोया प्रोडक्ट्स, आटा, दलिया, न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट्स और हेल्थ से जुड़े अन्य फूड आइटम्स भी बनाती है।
दिसम्बर 2024 मे DII की 6.27% की हिस्सेदारी थी वही मार्च 2025 में 2.37% की बढ़ोतरी देखने को मिली जिससे उसकी कुल हिस्सेदारी 8.71 % हो गई।
5. IRIS Business Service Ltd.
₹543 करोड़ मार्केट कैप के साथ IRIS एक फिनटेक कंपनी है जो डेटा और टेक्नोलॉजी आधारित समाधान प्रदान करती है। इसका स्टॉक ₹263 पे ट्रेड कर रहा है साथ ही स्टॉक का Current Ratio 2.63 वहीं बात करे D/E Ratio की तो वह 0.6 है। यह कंपनी मुख्य रूप से XBRL (eXtensible Business Reporting Language) तकनीक का उपयोग करके फाइनेंशियल रिपोर्टिंग को आसान और डिजिटल बनाती है। IRIS का सॉफ्टवेयर और प्लेटफॉर्म दुनियाभर की रेगुलेटरी बॉडीज़, कंपनियों और एनालिस्ट्स को पारदर्शिता और डेटा विश्लेषण में मदद करता है। कंपनी का फोकस है कि बिज़नेस डेटा को न सिर्फ एकत्रित किया जाए बल्कि उसे उपयोगी और विश्लेषण योग्य बनाया जाए, जिससे सही फैसले लिए जा सकें।
DII ने अपनी हिस्सेदारी को FY25 Q3 जो कि 2.72% थी से बढ़ाकर FY25 Q4 11.08% तक की है। यानी कुल 8.36% की बढ़ोतरी की है।
⚠️ Disclaimer
यह ब्लॉग सिर्फ एजुकेशन के लिए बनाया गया है हम किसी भी प्रकार के निवेश की सलाह नही देते है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।